What's New

 Advertisement:Click Here

श्री सूरज नारायण पारीक महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविधालय पुष्कर में खेलकूद एवं सांस्कृतिक सप्ताह मनाया

सूरज नारायण पारीक महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय पुष्कर में दिनांक 15 फरवरी 2022 से 18 फरवरी 2022 तक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ उषा शर्मा ने फीता काटकर किया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रबंध समिति की सहसचिव प्रियंका जी पारीक रहे इसके अंतर्गत कबड्डी,खो खो, चम्मच तीन टांग, 50 मीटर, 100 मीटर दौड़,लंबी कूद बैडमिंटन,रस्साकशी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया द्य
दिनांक 19 फरवरी 2022 से 24 फरवरी 2022 तक महाविद्यालय में सांस्कृतिक सप्ताह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथि डॉ सीताराम पारीक एवं प्रबंध समिति के सदस्य श्री भानु प्रकाश जी पारीक ने फीता काटकर की इसके बाद प्रबंध समिति के सभी सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ सीताराम पारीक पूर्व प्रोफेसर राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर, अध्यक्ष श्रीमती ज्योति जी पारीक एडवोकेट, श्री पवन जी पारीक एडवोकेट विधि सलाहकार सूरज नारयण पारीक शिक्षा समिति, श्री भानु प्रकाश जी पारीक , सतीश जी पारीक वरिष्ठ एडवोकेट राजस्थान रेवेन्यू बोर्ड एवं राजस्थान हाई कोर्ट, सचिव श्री सुनील पारीक एडवोकेट ,श्रीमती मंजू राज जी पारीक,श्रीमती प्रफुल्ल पारीक व समिति के अग्रज व अनुजो का प्राचार्य डॉ उषा शर्मा ने माल्यार्पण व गुलदस्ते भेंट करके स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरआत हुई उसके पश्चात गार्गी सदन की छात्राओं ने मूकाभिनय से आज़ादी का सन्देश दिया, काजल पराशर एवं वर्षा खटीक ने मोहक नृत्य प्रस्तुत किया । कैटवॉक, एकल नृत्य , समूह नृत्य, मुकाभिनय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । विशिष्ट अतिथि डॉ सीताराम पारीक ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया एवं अच्छे शिक्षक के गुण बताये ।
कार्यक्रम में रंगोली मेहंदी निबंध व कहानी लेखन एकल गायन,समूह गायन,नाटक,नॉन फायर डिश,कक्ष सज्जा, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दिनांक 23 फरवरी 2022 को वाद -विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसका विषय-“यूनिफार्म सिविल कोड था “- जिसमे श्री सीताराम पाराशर पत्रकार सरेराह एवं स्वामी न्यूज़ मुख्य अतिथि एवं निर्णायक के रूप में आये , जिन्होंने प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय, तृतीय विजेताओं क्रमशः सलोनी चैहान, प्रियदर्शनी ज्योति कंवर, मोनिका नागर, दिव्या पाराशर को पुरस्कार दिए। संस्कृत सप्ताह के आखरी दिन कक्षा सज्जा एवं नाटक प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जिसमे कक्षा सज्जा की निर्णायक श्रीमती मंजू राज पारीक, श्रीमती प्रफुल्ल पारीक व प्राचार्य डॉ उषा शर्मा रही द्य महाविद्यालय की सभी छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया ।
खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिताओं का परिणाम सोमवार को घोषित किया जायेगा और विजेताओं को पुरस्कृत भविष्य में वार्षिक सामारोह के दौरान किया जायेगा ।
प्रेस प्रभारी
श्रीमती तनु शर्मा

 

 

 

 

 

 

 

"कन्या शिक्षा में अग्रणी कॉलेज"

 यह 100 प्रतिशत सत्य है कि अगर आपका आत्मविश्वास पक्का है तो  कुछ भी हासिल कर सकते है तो आपके लिये अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से कोई रोक सकता है और सूरज नारायण पारीक महिला महाविद्यालय वही आत्मविश्वास अपने आप पर दिलाता है कहते है - "जो है यकिन खुदा पर ' तो मिलेगा वही जो किस्मत में लिखा है और जो भरोसा खुद पर है, तो खुदा लिखेगा वही किस्मत में जो आप पाना चाहोगे",  हमारा महाविद्यालय आपका आत्मविश्वास ,भरोसा यही विकसित करने का प्रयास करता है |

सूरज नारायण पारीक महिला टी टी कॉलेज पुष्कर, एक ऐसा कॉलेज हैं जिसमें समर्पित प्रवक्ता(शिक्षक) एवं निरंतर सहयोग करने वाला मैनेजमेंट है जो छात्राओं के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रख कर पूर्ण निष्ठा से कार्य कर रहा है | अभी इस महामारी कोविद-१९ के समय विपरीत परिस्थितयों में भी कॉलेज ने अपने छात्राओं के पढ़ाई का कोई हर्जा नहीं होने दिया  है | पिछले चार महीनो से कॉलेज की छात्राओं की ऑनलाइन कक्षाएं चल रही है,  साथ ही ऑनलाइन सह शैक्षणिक गतिविधियां भी सुचारु रूप से कराई जा रही है |